बिस्मिल्लाह-हिर-रहमानिर-रहीम
अल्लाह रब्बुल अज़ीम की सल्तनत की मिसालें
इंजील : मत्ता 13:24-52
ईसा(अ.स) ने लोगों को कुछ और मिसालें दीं। उन्होंने कहा, “अल्लाह रब्बुल अज़ीम की बादशाहत उस आदमी की तरह है कि जिसने अपने खेतों में अच्छे बीज बोए।(24) उस रात, जब वो सो रहा था, तो उसके दुश्मन ने आ कर गेहूं के बीच में जंगली घांस बो दी और वहां से चला गया।(25) कुछ वक़्त के बाद गेहूं की फ़सल बढ़ने लगी और गेहूं बालियों से भर गई लेकिन उसके साथ-साथ वो जंगली घांस भी बड़ी हो गई।(26) तब उस खेत के मालिक का नौकर उसके पास आया और कहा, ‘आप ने अपने खेत में तो अच्छे बीज बोए थे तो फिर ये जंगली घांस कहाँ से आ गई?’(27) उस आदमी ने जवाब दिया, ‘एक दुश्मन ने इनको लगाया है।’ तब नौकर ने पूछा, ‘क्या आप चाहते हैं कि हम इसको नोच कर फेंक दें?’(28) उस आदमी ने जवाब दिया, ‘नहीं, क्यूंकि जब तुम उस घांस को उखाड़ोगे तो साथ में गेहूं भी उखड़ सकता है।(29) फ़सल पकने तक उस जंगली घांस को गेहूं के साथ ही उगने दो। फ़सल काटते वक़्त मैं मजदूरों से कहूँगा: पहले जंगली घांस को काटो और उसका गठ्ठर बांध कर जला दो। तब गेहूं को जमा करो और मेरे गोदाम में ले आओ।”(30)
फिर ईसा(अ.स) ने एक और मिसाल दी: “अल्लाह रब्बुल अज़ीम की सल्तनत सरसों के बीज के जैसी है। एक आदमी अपने खेतों में बीज बोता है।(31) वो बीज सब बीजों में छोटा होता है लेकिन जब उगता है तो सबसे बड़े पौधों में से एक है। वो इतना बड़ा हो जाता है कि उसकी डालियों में जंगली चिड़िया अपना घोंसला बनाती हैं।”(32) और फिर उन्होंने एक और मिसाल दी: “अल्लाह रब्बुल अज़ीम की सल्तनत ख़मीर के जैसी है जो एक औरत बहुत सारे आटे में मिलाती है। ख़मीर पूरे आटे में फैल जाता है।”(33) ईसा(अ.स) कहानियां सुना कर लोगों को सारी बातें बताया करते थे। वो हमेशा लोगों को समझाने के लिए कहानियाँ (या मिसालें) सुनाया करते थे।(34) नबी ने ज़बूर-ए-पाक में ये कहा है: “मैं मिसालों की ज़बान बोलूंगा; मैं उन चीज़ों के बारे में बताऊंगा जो ज़मीन के बनने के वक़्त से एक राज़ हैं।[a]”(35)
फिर ईसा(अ.स) भीड़ से उठ कर घर के अंदर चले गए। उनके शागिर्द उनके पास आए और कहा, “हमें खेतों में जंगली घांस वाली मिसाल का मतलब समझाइए।”(36) ईसा(अ.स) ने जवाब दिया, “वो आदमी जिसने अपने खेतों में अच्छे बीज बोए वो इंसान का बेटा है।(37) खेत एक दुनिया है और अच्छे बीज वो सारे लोग हैं जो अल्लाह रब्बुल अज़ीम की बादशाहत में हैं। जंगली घांस वो लोग हैं जो लोग शैतान के साथ हैं।(38) और वो दुश्मन जिसने ख़राब बीज बोए थे वो शैतान है। क़यामत फ़सल के काटने का वक़्त है और जो फ़सल को जमा करते हैं वो फ़रिश्ते हैं।(39)
“जंगली घांस को उखाड़ कर आग में जला दिया गया। आखिर के दिनों में इसी तरह से होगा।(40) इन्सान का बेटा फ़रिशतों को भेजेगा। वो अल्लाह ताअला की सल्तनत में से ऐसे लोगों को जमा करेंगे कि जिन लोगों ने बुरे काम करवाए और वो सारे लोग जिन्होंने शैतानी काम किये हैं।(41) फ़रिश्ते उनको एक भड़कती हुई आग में फेंक देंगे और वहां पर लोग अपने दांत पीस-पीस कर दर्द से रोएंगे।(42) तब अच्छे लोग अपने रब की सल्तनत में सूरज की तरह चमकेंगे। अगर तुम्हारे पास कान हैं, तो मेरी बातों को ध्यान से सुनो!”(43)
[इसके बाद ईसा(अ.स) ने उनको एक और मिसाल दी। उन्होंने कहा:] “अल्लाह रब्बुल अज़ीम की बादशाहत खेत में एक गड़े ख़ज़ाने की तरह है। एक दिन एक आदमी उस ख़ज़ाने को ढूंड लेता है और फिर उसको वापस ज़मीन में गाड़ देता है। वो आदमी ख़ज़ाना मिलने से इतना ख़ुश हो जाता है कि अपना सबकुछ बेच कर उस ज़मीन को ख़रीद लेता है।(44) अल्लाह रब्बुल अज़ीम की बादशाही उस आदमी की तरह है जो सच्चा मोती ढूंड रहा हो।(45) और एक दिन उसको वो क़ीमती मोती मिल जाए तो वो अपना सबकुछ बेच कर वो मोती ख़रीद लेता है।(46)
“अल्लाह रब्बुल अज़ीम की बादशाही उस जाल की तरह हैं कि जिसको झील में फेंका जाए और उसमें अलग अलग तरह की मछलियाँ फँस जाएँ।(47) जब वो जाल भर जाता है तो मछुवारा उसको किनारे तक ले आता है। मछुवारा किनारे पर बैठ कर उस जाल में से अच्छी मछलियाँ निकाल कर अपनी डलिया में रख लेता है और ख़राब मछलियों को फेंक देता है।(48) और आखरी दौर में भी यही होगा। फ़रिश्ते आएंगे और बुरे लोगों में से अच्छे लोगों को अलग करेंगे।(49) फ़रिश्ते उन बुरे लोगों को भड़कती आग में फेंक देंगे। ये वो जगह है जहाँ लोग अपने दांत पीस-पीस कर दर्द से रोएंगे।”(50) तब ईसा(अ.स) ने पूछा, “क्या तुम इन सब बातों को समझ गए?” उन्होंने जवाब दिया, “जी हाँ, हम समझ गए।”(51) फिर ईसा(अ.स) ने उनसे कहा, “क़ानून पढ़ाने वाले हर उस्ताद जिसको अल्लाह रब्बुल अज़ीम की बादशाही का इल्म दिया गया है वो एक मकान के मालिक की तरह है। जिसके घर में नयी और पुरानी चीजें भरी हुई है और वो उनमें से नईं और पुरानी चीज़ें बाहर निकाल कर लाता है।”(52)